Skip to main content

राठी राजकीय विद्यालय परिवार को 21 अशोक वृक्ष एवं 21 ट्री गार्ड किये भेंट

RNE, NOKHA (BIKANER) .

आज सोमवार को राठी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नोखा के उत्तरी प्रांगण में भामाशाह श्याम भादू एवं उनकी धर्मपत्नी रोशनी देवी ने अपने विवाह की 16 वीं वर्षगांठ पर विद्यालय परिवार को 21 अशोक वृक्ष एवं 21 ट्री गार्ड भेंट किये तथा विद्यालय परिसर में शिक्षकों के साथ हाथोंहाथ इनका वृक्षारोपण कर बच्चों के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया।

इसी के साथ विद्यालय द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में जैन कन्या कॉलेज, नोखा के प्रोफेसर जयकरण चरण भी उपस्थित रहे तथा चारण ने सभी उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए राजस्थान के पर्यावरण में वृक्षों की महत्ता तथा इसी वर्ष में नौतपा के दौरान बड़ी भयंकर गर्मी के कारण जनजीवन में हुई व्यापक पीड़ा को याद करते हुए बच्चों को कम से कम एक पेड़ अपने घरों के आसपास अवश्य लगाने के लिए संकल्प दिलवाया।

श्याम भादू को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करने वाले प्रधानाचार्य जयदेव बीठू के द्वारा श्री भादू का ऐसे सर्वहितकारी सत्कर्म हेतु आभार व्यक्त किया गया। वृक्षारोपण सहित अन्य सेवा कार्य हेतु श्याम भादू ने भविष्य में भी सहयोग करने का भरोसा दिलाया।

विद्यालय के व्याख्याता प्रेमप्रकाश, शंकरलाल, अध्यापक सहीराम बिश्नोई , उमेश चंद्र आचार्य, कम्प्यूटर अनुदेशक अमित बिश्नोई के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में विद्यार्थियों ने आधे घंटे में ही समस्त 21 वृक्षों का आरोपण संपन्न कर दिया।