Skip to main content

आज खास : इन्द्र योग सुबह 09:09 बजे से, राहु काल शाम 05:56 बजे तक, चन्द्रमा मिथुन राशि में

आज का पंचांग

दिनांक : 12/01/2025

सम्वत् : 2081

मास : पौष – शुक्ल पक्ष

तिथि : चतुर्दशी 13 जनवरी को 05:03 AM तक, तत्पश्चात पूर्णिमा

वार : रविवार

सूर्योदय : 07:33 AM

सूर्यास्त : 05:56 PM

ऋतु : शिशिर

अयन : दक्षिणायन

नक्षत्र : मृगशिरा नक्षत्र 11:24 AM तक, तत्पश्चात आर्द्रा नक्षत्र

योग : ब्रह्म योग 09:09 AM तक, तत्पश्चात इन्द्र योग 13 जनवरी को 06:44 AM तक, तत्पश्चात वैधृति योग

करण : गर 05:46 PM तक, तत्पश्चात वणिज 13 जनवरी को 05:03 AM तक, तत्पश्चात विष्टि

चन्द्रमा : मिथुन राशि में

सूर्य : धनु राशि पर है

राहु काल : 04:38 PM से 05:56 PM तक

दिन का चौघड़िया :

मुहूर्त समय
प्रारंभ समाप्त
उद्वेग 07:33 AM 08:51 AM
चर 08:51 AM 10:09 AM
लाभ 10:09 AM 11:27 AM
अमृत 11:27 AM 12:45 PM
काल 12:45 PM 02:02 PM
शुभ 02:02 PM 03:20 PM
रोग 03:20 PM 04:38 PM
उद्वेग 04:38 PM 05:56 PM

 

रात का चौघड़िया :

मुहूर्त समय
प्रारंभ समाप्त
शुभ 05:56 PM 07:38 PM
अमृत 07:38 PM 09:20 PM
चर 09:20 PM 11:02 PM
रोग 11:02 PM 12:44 AM*
काल 12:44 AM* 02:27 AM*
लाभ 02:27 AM* 04:09 AM*
उद्वेग 04:09 AM* 05:51 AM*
शुभ 05:51 AM* 07:33 AM*
* अगला दिन

राशिफल

मेष राशि : किसी भी काम को तुरंत तैयार होकर शुरू करने से पहले गंभीरता से तर्क की कसौटी पर परख लेना ही ठीक होगा ǀआपके लिए कल्पनात्मक सा समय है ǀ इसीलिए रोमांस का आनंद लें ǀ रोमांस में कल्पना लाने से आपके लिए अच्छा होगा लेकिन अगर आप ऑफिस में भी यही करने की कोशिश करेंगे तो परिणाम अच्छे नहीं होंगे ǀ

वृषभ राशि : आज आपको दूसरों पर विश्वास करना होगा ǀ यह आपका कोई करीबी या कोई दोस्त हो सकता है और वह आपकी किसी ऐसे विशेष काम में मदद करेगा जिससे आपके भविष्य पर काफी प्रभाव पड़ेगा ǀ लेकिन इसके लिए सबसे जरूरी यह होगा की आप उस व्यक्ति में विश्वास बनाए रखें ǀ आपको अपनी ही तरफ से विश्वास की पहल करनी होगी ǀ

मिथुन राशि : आप एक साधारण आदमी हैं और इसीलिए आप संबंधों में कोई चालाकी नहीं करते ǀ इससे आपको कई बार नुकसान भी उठाना पड़ता है, लेकिन यह सब अधिक समय तक नहीं चलेगा, आखिर में चालाकी के स्थान पर आपकी सरलता की ही जीत होगी ǀ अपनी संवेदनाओं को नियंत्रण में रखें ǀ करीबियों के साथ अच्छा वक़्त बिताने की सम्भावना बनी हुई है ǀ
कर्क राशि : आप आज कल्पनात्मक रहेंगे ǀ कार्यस्थल की ओर से किसी अन्य स्थान की यात्रा का मौका मिल सकता है ǀ आपकी रोमांटिक प्रवृति उजागर होगी ǀ अपने आपको थोड़ी ढील देने का दिन है, लेकिन काम में व्यवहारिकता भी दिखानी होगी ǀ साथियों के साथ अच्छे मूड में रहेंगे ǀ अपनी मेल देख लें, कोई महत्वपूर्ण मेल आपकी प्रतीक्षा कर रही है ǀ

सिंह राशि : आपके अनिर्णय की स्थिति से बिना बात की परेशानी पैदा हो सकती है ǀ परिवार से जुड़े और रियल एस्टेट से जुड़े हुए मुद्दों को आपको अब गंभीरता से लेने की जरूरत है ǀआपको इनसे सम्बंधित कोई पत्र प्राप्त होगा ǀपुरानी अधूरी-अनसुलझी बातें अब आपको परेशान करेंगी और आप इन्हें सुलझाए बिना आगे नहीं बढ़ सकते ǀ

कन्या राशि : ग्रहों की स्थिति ऐसी है कि आपको अप्रत्याशित बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है। पिछले कुछ समय से आप बहुत अच्छी स्थिति में हैं और फिलहाल ऐसा कुछ भी नहीं है जो परेशानी पैदा करने वाला दिखता हो ǀ लेकिन आज ऐसी बाधाएं और परेशानियां पैदा होने वाली हैं, जो आपके काम और मूड दोनों को ही प्रभावित करेंगी ǀअप्रत्याशित समस्याओं से काम कुछ समय के लिए रुक सकता है ǀ

तुला राशि : ग्रहों की स्थिति आपके पक्ष में है, दिन की शुरुआत अच्छी होगी, विशेषतः दोपहर से पहले ǀ अपने ऑफिस सम्बन्धी कामों की योजना अगर हो सके तो दोपहर से पहले ही बनाएं, सफलता की सम्भावना अधिक है ǀ शाम को या तो कुछ न करें या कोई हल्का–फुल्का काम करें ǀ कोई अप्रत्याशित व्यक्ति आपसे मिलने आ सकता है ǀ
वृश्चिक राशि : आज आपको अपनी मेहनत का फल मिलेगा ǀपहचान और इज्जत भी मिलेगी ǀवित्तीय स्थिति बेहतर होगी, ऑफिस में तारीफ़ मिलेगी ǀ वेतन में बढ़ोतरी भी संभव है ǀ सेल्स क्षेत्र वाले लोग भी लक्ष्य हासिल कर पायेंगे ǀ आज अपने परिधान में नीला रंग शामिल करें ǀ इससे सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी ǀ
धनु राशि : आप सकारात्मक तरंगों से भरपूर हैं ǀलेकिन इसे औरों के साथ ना बांटें, लोग आपकी सलाह का सम्मान नहीं करेंगे ǀ रचनात्मक ऊर्जा से भरे होने के बावजूद भी चुपचाप बैठा रहना आपके लिए तनाव का कारण बन सकता है, लेकिन इससे परेशान न हों ǀआपकी पहचान को कोई नुकसान नहीं होगा, केवल इसमें देरी हो सकती है ǀ ऐसी क्षणिक खुशियों के चक्कर में ना पड़ें जिनकी आपको बाद में काफी बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है ǀ

मकर राशि : आज आपका मूड बदलता रहेगा ǀआप खुद भी यह नहीं समझ पायेंगे कि आप ऐसा क्यों महसूस कर रहे हैं और इस स्थिति को कैसे बदलें ? आपके इस प्रकार के व्यवहार से दुसरे भी उलझन में रहेंगे ǀ फिर भी, किसी भी स्थिति में ईमानदार बनें रहें क्योंकि इसी से आपको अपने लक्ष्य पूरे करने में मदद मिलेगी ǀ आज सब चीजों को हल्के में लें और खुद को बस निरीक्षक की भूमिका तक सीमित रखें ǀ

कुम्भ राशि : आप आज किसी अपराजेय शक्तिपुंज के समान महसूस करेंगे और किसी भी विरोध पर आसानी से विजय हासिल कर लेंगे ǀआज का दिन उस काम को करने का बहुत अच्छा दिन है, जो आप काफी समय से करने की कोशिश कर रहे थे क्योंकि आज आपको कोई नहीं रोक सकता ǀआज का दिन अपने सबसे महत्वपूर्ण काम करें, सफलता आपके कदम चूमेगी ǀ

मीन राशि : आज आप अधिकार जताने के मूड में हैं ǀ आप सबसे आगे रहकर अपना अधिकार जताना चाहते हैं ǀ इस बारे में सावधान रहें कि आपको अभिमानी न समझा जाए ǀ आप न चाहते हुए भी किसी को परेशान कर सकते हैं ǀ अगर आपको लगता भी है कि आप सब जानते हैं और सबसे बेहतर कर सकते हैं तब भी कार्य में औरों का सहयोग लेने की कोशिश करें ǀ