Skip to main content

थानों पर पड़े जब्तशुदा वाहनों के समयबद्ध निस्तारण हेतु एक विशेष अभियान चलाये जाने के मिले निर्देश

राजस्थान में अब संगीन धाराओं में नामजद अपराधों को केस ऑफिसर स्कीम में शामिल किया जाएगा, ओर संगठित अपराध करने वाले अपराधियों की सम्पति अटैच की कारवाई होगी। उक्त आदेश आज राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेडम ने मंगलवार को बीकानेर रेंज की अपराध एवं कानून व्यवस्था सम्बन्धित समीक्षा बैठक में दिए है।


इस दौरान राज्य मंत्री द्वारा बीकानेर रेंज की अपराध से सम्बन्धित समीक्षा की गयी जिसमें गम्भीर प्रकृति के अपराधों को केस ऑफिसर स्कीम में लेने, नकल गिरोह माफिया व गैंगस्टरों पर पूर्णतया अंकुश लगाने के निर्देश दिये तथा गम्भीर अपराधों में संलिप्त रहे अपराधियों की सम्पति अटैच करने सम्बन्धी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। 

साथ ही बीट प्रणाली को सुदृढ करने पर बल दिया। मंत्री द्वारा निर्देश दिया कि सीएलजी सदस्यों का चयन इस प्रकार किया जाये कि उसमें समाज के अच्छे चरित्रवान, प्रतिष्ठित लोग सम्मिलित हो सके । थानों पर पड़े जब्तशुदा वाहनों के समयबद्ध निस्तारण हेतु एक विशेष अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये।

बैठक में स्थानीय विधायक सिद्धि कुमारी, बीकानेर पूर्व, ओमप्रकाश महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेंज, बीकानेर, तेजस्विनी गौतम पुलिस अधीक्षक, जिला बीकानेर, गौरव यादव, पुलिस अधीक्षक, श्रीगंगानगर, विकास सांगवान, पुलिस अधीक्षक, हनुमानगढ़, रमेश मौर्य, पुलिस अधीक्षक जिला अनुपगढ भी शामिल हुए।