ओले गिरने का अनुमान: पूरे राजस्थान में मौसम ने करवट ली, 30 जिलों में बारिश, आंधी
आरएनई, बीकानेर।
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक शनिवार सुबह से ही बीकानेर के आसमान पर बादल मंडराये। तेज हवा चली और दोपहर होते-होते पहले रिमझिम फिर बौछारें शुरू हो गई। रूक-रूककर आ रही बौछारें ने शहर की गलियों में पानी भर दिया है अलबत्ता लगातार तीन दिन 40 डिग्री से अधिक तापमान में तप रहे शहरवासियों को राहत भी दी। अब भी पूरे शहर पर काले, घने बादल छाये हुए हैं और मौसम विभाग ने अगले तीन घंटो में तेज बारिश के साथ लगभग 30 किमी रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान भी जताया है।
नोखा, कोलायत, नापासर में झमाझम:
बारिश सिर्फ बीकानेर शहर में ही नहीं वरन पूरे बीकानेर जिले में जगह-जगह हो रही है। नोखा में झमाझम के बाद गलियों में पानी भर गया है। हालांकि पहले दौर में लगभग पांच मिनट ही बौछारें हई लेकिन बादल अब भी छाये हुए हैं। कोलायत में भी बारिश के साथ मौसम सुहाना हो गया है। इसके साथ ही प्रशासन अलर्ट भी हो गया है। पिछली बार तेज बारिश में कोलायत तालाब लबालब होने और कई नाले बहने से उपजे हालात को देख प्रशासन ने सभी अधिकारियों को सतर्क किया है। तालाब पर भी खास नजर रखी जा रही है।
इन सबके बीच नापासर में भी झमाझम शुरू हो चुकी है। यहां बादल छाने के साथ ही बिजली चमकी। तेज हवाएं चली और शुरू हो गई बौछारें। फिलहाल मौसम खुशनुमा है लेकिन निचले इलाके में रहने वालों की चिंता बढ़ गई है।
मौसम विभाग की चेतावनी:
मौसत विभाग के जयपुर केन्द्र तत्काल चेतावनी जारी करते हुए कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी के मुताबिक अनूपगढ़, बीकानेर, चूरू, अजमेर, डीडवाना, कुचामन, नागौर मंे मध्यम रफ्तार की हवाएं बारिश होने का अनुमान है। इसके साथ ही बिजली गिरने की भी आशंका है। लगभग 20 से 30 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेगी।