Skip to main content

तेरापंथ भवन में आयोजित कार्यक्रम में 250 प्रतिभाओं का होगा सम्मान

RNE Bikaner.

श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के आदि पुरुष श्री अजमीढ़ जी महाराज के प्राकट्य दिवस पर 17 अक्टूबर को श्री अजमीढ़ जी जयंती महोत्सव और प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह समारोह गंगाशहर स्थित तेरापंथ भवन में आयोजित किया जाएगा, जिसकी तैयारियाँ जोर-शोर से चल रही हैं।

समाज के अध्यक्ष मनीष लांबा ने बताया कि इस अवसर पर समाज की विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली लगभग 250 प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। इनमें शिक्षा, खेलकूद, सरकारी सेवा, और सामाजिक कार्यों में विशेष योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा।

बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के साथ-साथ स्नातक, स्नातकोत्तर, सरकारी सेवा में चयनित और समाज के लिए उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं को भी इस समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

रविवार को हुई तैयारी बैठक में अध्यक्ष मनीष लांबा सहित स्वर्णकार कर्मचारी संघ और समाज के अन्य कार्यकर्ताओं ने समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया। समारोह के बैनर का विमोचन 15 अक्टूबर को किया जाएगा।