Skip to main content

Shri Ganganagar : 24 मामले, 25 हजार का इनाम, पकड़ा गया हार्डकोर आत्माराम

  • बड़ी खबर : AGTF ने 30 किमी पीछा कर इनामी हिस्ट्रीशीटर आत्माराम को पकड़ा
  • AGTF की टीम ने की कार्रवाई
  • सूरतगढ़ में बीकानेर सर्किल पर एजीटीएफ टीम ने घेराबन्दी कर पकड़ा
  • सिटी थाना के कांस्टेबल देवीलाल के इनपुट पर हुई कार्रवाई

RNE Shri Ganganagar.

राजस्थान पुलिस के लिए चुनौती बन चुके सूरतगढ़ क्षेत्र के एक हिस्ट्रीशीटर व इनामी बदमाश को सिटी थाना के कांस्टेबल देवीलाल के इनपुट के आधार पर मंगलवार को सूरतगढ पंहुची एंटी गैंगस्टर टास्क फ़ोर्स (AGTF) की टीम ने 30 किमी का पीछा कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि हिस्ट्रीशीटर आरोपी आत्माराम बिश्नोई हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, अवैध हथियार व मादक पदार्थ तस्करी के मामलों में राजस्थान विभिन्न थानों के 24 आपराधिक प्रकरणों में वांछित चल रहा था। जिसकी राजस्थान पुलिस को लम्बे समय से तलाश थी। इसे लेकर एजीटीएफ की कई टीमें आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। श्रीगंगानगर एसपी द्वारा डकैती के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी पर 25,000 रुपये का इनाम भी घोषित किया हुआ था।

शातिर बदमाश आत्माराम हर बार दे देता चकमा :

एडीजी क्राइम दिनेश एमएन के मुताबिक आरोपी हिस्ट्रीशीटर आत्माराम काफी शातिर किस्म का है। जब भी पुलिस की टीम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश देती उससे पहले आरोपी बच निकलता था। जिसके बाद एसटीएफ की टीम ने संकलित आसूचना की पुष्टि के लिए सूरतगढ़ शहर एवं आसपास के इलाकों में लगभग 30 किलोमीटर पैदल घूमकर अपराधी के संभावित ठिकानों को चिह्नीत कर पीछा किया।

इसी दौरान सूरतगढ़ में बीकानेर सर्किल पर एजीटीएफ टीम ने घेराबन्दी कर दबिश दी। पुलिस टीम को देख आरोपी आत्माराम अपनी स्कोर्पियो गाड़ी को तेज गति से भगा कर ले जाने लगा। टीम ने सूझबूझ से स्कोर्पियो के आगे व पीछे पुलिस वाहन लगाकर आरोपी के भाग निकलने का रास्ता अवरूद्ध कर दिया गया। अधिक भीड़भाड़ वाले सर्किल पर लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तत्परता से आरोपी को बड़ी मुश्किल से काबू कर आरोपी हिस्ट्रीशीटर को काबू किया। इस कार्रवाई में एजीटीएफ के पुलिस निरीक्षक सुभाष सिंह तंवर, हैड कांस्टेबल राम अवतार मीणा, महेंद्र बिजारणियां, नरेन्द्र सिंह, अभिमन्यु कुमार सिंह तथा कांस्टेबल सुरेश कुमार एवं थाना सूरतगढ़ शहर से कांस्टेबल देवीलाल शामिल रहे।

दो दर्जन से अधिक गम्भीर प्रवृत्ति के अपराधिक मामले :

सूरतगढ़ से सटे गांव मानकसर के निवासी हिस्ट्रीशीटर आत्माराम बिश्नोई पर करीब दो दर्जन से अधिक विभिन्न धाराओं में गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिसमें लूट, हत्या, हत्या का प्रयास व डकैती के विभिन्न मामले राजस्थान के विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज हैं। जिनमें से करीब 24 मामलों में आरोपी हिस्ट्रीसीटर फरार चल रहा था।