इन्वेस्टमेंट और इंडस्ट्रियल डिमांड के कारण चांदी की कीमतों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
आरएनई, नेशनल ब्यूरो
चांदी की कीमतों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। देश में प्रति किलो चांदी की कीमत 89000 रुपयों को पार करते हुए नये ऑल टाइम हाई पर है।
वहीं ग्लोबल बाजार में चांदी 11 साल की ऊंचाई 30.43 डॉलर प्रति ऑन्स पर है।
इन्वेस्टमेंट और इंडस्ट्रियल डिमांड के कारण चांदी वर्ष 2013 के बाद से उच्चतम स्तर तक पहुंच गई है। शुक्रवार को एमसीएक्स पर प्रति किलो चांदी 2300 रुपये चढ़कर 89405 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई है।