Skip to main content

DELHI : दिल्ली चुनाव में जुटी आप, आज होगी बैठक

RNE, NETWORK. 

दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व सीएम मनीष सिसोदिया ने जमानत पर बाहर आते ही दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी आरम्भ कर दी है।

सिसोदिया को इस मामले में लगभग 17 महीने बाद सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली है। जबकि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अभी तक तिहाड़ जेल में है। सिसोदिया की परसों रिहाई हुई थी।

उन्होंने रिहाई के बाद पार्टी कार्यालय में नेताओं व कार्यकर्ताओं की एक बड़ी बैठक को संबोधित किया। आप के नेताओं से कई अनोपचारिक बैठकें भी की।

अब उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियां आरम्भ कर दी है। आज रविवार शाम 6 बजे कार्यालय में इस संबंध में एक बैठक बुलाई गई है। जिसमें सभी वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। इस बैठक में चुनाव की रणनीति पर विचार होगा।