Skip to main content

छह माह के बच्चे पर भूत का साया बताकर गाल – होंठ दागे, तांत्रिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ, अंधविश्वास की पराकाष्ठा

RNE Network

इस आधुनिक और भौतिक युग मे भी मध्यप्रदेश के शिवपुरी इलाके से एक ऐसी घटना सामने आई है जो अंधविश्वास की पराकाष्ठा है। इस युग में इस तरह की घटना होना तो बड़ी बात है, सोचना भी कैसे संभव होता है, ये बड़ी बात है।शिवपुरी के कोलारस में तांत्रिक ने भूत – प्रेत का साया बताकर तंत्र क्रिया के नाम पर छह माह के बच्चे का गाल और होंठ जला दिया। उसकी आँखों को भी नुकसान पहुंचा है। बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।बच्चे मयंक की तबीयत खराब होने पर मां बच्चे को लेकर तांत्रिक के पास पहुंची थी। तांत्रिक ने भूत का साया बताकर धुनी देने के नाम पर बच्चे को जगह जगह से दाग दिया। बच्चे की हालत बिगड़ी तो पिता आदेश वर्मा उसे लेकर जिला अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ गिरीश चतुर्वेदी के पास पहुंचे।आंखों का कार्निया जलने से सफेद हो गया। डॉक्टर के पूछने पर मां ने सारी बात बताई, जिसे डॉक्टर ने रेकॉर्ड कर लिया। हालांकि माता पिता ने चाय फैलने से बच्चे के जलने की बात कही। पुलिस ने तांत्रिक रघुवीर धाकड़ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। तांत्रिक फरार है।