Skip to main content

कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर समापन समारोह में मोहन सुराणा रहे मुख्य अतिथि

RNE, BIKANER .

राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मंडल मुख्यालय द्वारा राजकीय बांठिया बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय भीनासर में आयोजित हो रहे कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर का सोमवार को समापन हुआ।

मुख्य अतिथि के रूप समाजसेवी मोहन सुराणा उपस्थित रहे। अध्यक्षता सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट रामजस लिखाला ने की। विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा, स्थानीय संघ गंगाशहर के प्रधान भवानीशंकर जोशी, प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर गंगाशहर सूरज रतन सोनी, लीडर ट्रेनर देवानंद पुरोहित, वरिष्ठ स्काउट मास्टर गौरीशंकर गहलोत और गिरिराज खैरीवाल आदि उपस्थित रहे।

बोड़ा ने कहा कि शिक्षा विभाग के कौशल विकास शिविर का उद्देश्य बच्चों के ग्रीष्मकालीन अवकाश का सद्पयोग करना है। मोहन सुराणा ने कहा कि भारत सरकार भी कौशल विकास के अनेक कार्यकम कर रही है। स्काउट गाइड द्वारा आयोजित इस शिविर से बालक बालिकाओं में आत्मनिर्भर होने का हुनर विकसित होगा। बीकानेर संभाग के सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट रामजस लिखाला ने कहा कि कौशल विकसित होने से व्यक्ति के व्यक्तित्व में निखार आता है और उन्हें स्वावलंबी बनाता है। इस प्रकार के शिविरों में सहभागिता करने से बालक बलिकाओं का जीवन अनुशासित बनता है।

गंगाशहर प्रधान भवानी शंकर जोशी ने कहा कि कौशल युवाओं के लक्ष्य प्राप्ति में सहयोग प्रदान करता है, साथ ही उनको रोजगारोन्मुखी भी बनाता है। समापन समारोह में बालिकाओं ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। शिविर में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरित किए गए। अतिथियों द्वारा ट्रेड अनुसार श्रेष्ठ कार्य करने वाले बालक बालिकाओं को भी सम्मानित किया गया।

सीओ स्काउट एवं शिविर संचालक जसवंत राजपुरोहित ने बताया कि 17 मई से 24 जून तक आयोज्य इस शिविर में ब्यूटी पार्लर, मेहंदी, सिलाई, कंप्यूटर, नृत्य, स्केटिंग, इंग्लिश स्पोकन, चित्रकला आदि विषयों का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक प्रभुदयाल गहलोत, भवानीशंकर राजपुरोहित, बी डी हर्ष, महेश किराडू, ज्योति प्रजापत, रविप्रकाश चाहर, महेंद्र पंवार, भंवरसिंह , प्रमिला व्यास, कुसुम गहलोत, मीनाक्षी उपाध्याय आदि ने प्रशिक्षण दिया। प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर सूरज रतन सोनी ने आभार व्यक्त जताया। समापन समारोह का संचालन बुलाकी दास हर्ष ने किया।