रेलवे ने गर्मी में पानी की बर्बादी बचाने के लिये ये निर्णय लिया
आरएनई, नेशनल ब्यूरो
रेलवे की वंदेमातरम ट्रेनों में अब पानी की बड़ी नहीं अपितु छोटी छोटी बोतलें दी जायेगी। रेल विभाग ने गर्मी में पानी की बचत करने के लिए ये निर्णय किया है और आदेश जारी किया है।
अब वंदेमातरम ट्रेनों में पानी बचाने की दृष्टि से ‘ रेल नीर ‘ की बड़ी बोतल यात्रियों को नहीं दी जायेगी। बड़ी बोतल के बजाय आधा – आधा लीटर की दो पानी की बोतलें मिलेगी। पहले एक बोतल दी जायेगी और यात्री के मांगने पर ही उसे दूसरी बोतल दी जायेगी।
बड़ी बोतल देने पर कई यात्री उसका पूरा उपयोग नहीं कर पाते हैं और उसमें पानी छूट जाता है, जो बेकार जाता है। इसलिए पानी की बचत के लिए रेल विभाग ने छोटी बोतल देने का निर्णय किया है।