Skip to main content

राजस्थान के SMS Hospital में गलत खून चढ़ने से गर्भवती की मौत

RNE Jaipur.

राजस्थान के सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल में एक बार फिर गलत खन चढ़ने से गर्भवती की मौत होने का मामला सामने आया है। हंगामे के बाद जांच का आदेश दिया गया है।

हालांकि गलत खून चढ़ने से मौत का आरोप लगाते हुए हंगामा हुआ है लेकिन हॉस्पिटल प्रशासन ने अभी इस आरोप को स्वीकार नहीं किया है। मेडिकल कॉलेज प्रवक्ता डॉक्टर मनीष अग्रवाल का कहना है, महिला को गंभीर हालत में लाया गया था। उसकी मौत गलत खून चढ़ने से हुई या नहीं इसकी जांच की जाएगी।

हॉस्पिटल प्रशासन के मुताबिक महिला अस्पताल में भर्ती हुई, तब हालत काफी क्रिटिकल थी. जिसके बाद वेंटिलेटर पर लेना पड़ा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक टोंक के निवाई की रहने वाली 23 साल की महिला को गत 12 मई को एसएमएस की इमरजेंसी से भर्ती करवाया गया था। बताया जाता है कि महिला 5 माह की गर्भवती थी। उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की हार्ट रेट नहीं आ रही थी। टीबी और प्रेग्नेंसी से जुड़ी समस्या थी।

अस्पताल में भर्ती होने पर महिला को शुरू से ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा था। उसे टीबी की बीमारी से ज्यादा हालत बिगड़ने पर वेंटिलेटर पर लिया गया।