Skip to main content

सरकार ने तीर्थ यात्रियों से की अपील, स्वस्थ होने पर ही चारधाम यात्रा पर आए

आरएनई, नेशनल ब्यूरो

चारधाम की यात्रा को आरम्भ हुए 12 दिन बीत गये हैं और यहां यात्रा के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। भारी भीड़ के कारण 31 मई तक रजिस्ट्रेशन भी बंद किया हुआ है। प्रशासन गम्भीर रूप से बीमार श्रद्धालुओ को आने से मना भी कर रहा है। मगर अपनी बीमारी को छुपाकर भक्त चार धाम की यात्रा पर आ रहे है। इससे कईयों को अपनी जान भी गंवानी पड़ रही है।

उत्तराखंड में 10 मई से आरम्भ हुई चारधाम यात्रा में स्वास्थ्य कारणों से 22 मई तक 42 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की जानकारी के अनुसार केदारनाथ में 19 तीर्थयात्रियों की मौत हुई है। यमुनोत्री में 12, बद्रीनाथ में 9 और गंगोत्री धाम में 2 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है।

प्रशासन ने श्रद्धालुओं से फिर आग्रह किया है कि वे स्वास्थ्य की जांच करायें और स्वस्थ होने पर ही चारधाम की यात्रा करें। हालांकि उत्तराखंड प्रशासन भी 21 जगहों पर आने वाले श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य जांच करता है।