Skip to main content

ताकि मांझे से ना हो किसी की जान को जोखिम :- जेठानंद

आरएनई, बीकानेर। 

पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास की प्रेरणा से बीकानेर जिला उद्योग संघ द्वारा मांझे की वजह से कोई व्यक्ति घायल ना हो इसके लिए मुहीम चलाते हुए चौखूंटी व बाबूलाल फाटक के पुल पर लोहे की तारें बंधवाई गई है।

विधायक जेठानंद व्यास ने बताया कि बीकानेर के पुलों पर आए दिन मांझे की चपेट में आने से नागरिक घायल हो रहे है इसका स्थायी समाधान करवाने के लिए पुलों पर लोहे की तारें बंधवाई गई है।

साथ ही विधायक व्यास ने बीकानेर के नागरिकों से आव्हान करते हुए कहा कि हम सभी को चाइनीज मांझे का उपयोग नहीं करना है साथ ही प्रशासन का सहयोग करते हुए इस मांझे का उपयोग करने वाले एवं बेचने वालों के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई जानी चाहिए।

ताकि किसी भी व्यक्ति की मांझे से ना दुर्घटना हो ना ही किसी की जान जाए। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं सचिव वीरेंद्र किराडू ने बताया कि विधायक व्यास का यह नवाचार मानव जीवन के हित में है। सभी पुलों पर तार बंधवाने का कार्य युवा उद्यमी पिंटू राठी एवं अरविंद चौधरी द्वारा करवाया गया है।