Skip to main content

केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से मिले सूर्या फाउंडेशन के चेयरमेन व समाज सेवी जे पी अग्रवाल

RNE, NETWORK.

प्रसिद्ध समाजसेवी व सूर्या फाउंडेशन के चेयरमेन जे पी अग्रवाल ने आज दिल्ली में केंद्रीय कानून एवं विधि मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से उनके निवास पर भेंट की। इस अवसर उनके फाउंडेशन के भी कुछ लोग उपस्थित थे।

कानून मंत्री मेघवाल ने समाजसेवी अग्रवाल को अपनी लिखी प्रसिद्ध पुस्तक ‘ एक सफर हमसफ़र के साथ ‘ की प्रति भेंट की। उन्होंने सफल पारिवारिक व सामाजिक जीवन के बारे में अग्रवाल को बताया।

समाज सेवा, मानव सेवा आदि विषयों पर सूर्या फाउंडेशन के अध्यक्ष अग्रवाल से उनकी विशद व गंभीर चर्चा हुई। इस अवसर पर कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल की धर्मपत्नी पाना देवी भी उपस्थित थी। उन्होंने अपने हाथ से बनाया हुआ मोतियों का हस्तशिल्प का उपहार अग्रवाल को भेंट किया।