Skip to main content

ओपीडी में आमजन को मिलेगा शीतल जल,अधीक्षक डॉ पी.के. सैनी ने सोनी परिवार का जताया आभार

आरएनई, बीकानेर।

पीबीएम अस्पताल परिसर में 16 नंबर ओपीडी में भीषण गर्मी के मद्देनजर मारवाड़ जनसेवा समिति की प्रेरणा से गंगाशहर निवासी मांगीलाल सोनी एवं दिनेश कुमार सोनी ने स्व. श्रीमती दुर्गादेवी सोनी तथा स्व. श्री मदनलाल सोनी की स्मृति में आमजन को शीतल जल उपलब्ध करवाने के उददेश्य से वॉटर कुलर भेंट किया है।

इस वॉटर कुलर को सोनी के परिवार द्वारा सोमवार को पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ पी.के. सैनी की उपस्थिति में आमजन के लिए शुरू किया गया। पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ पी.के. सैनी ने कहा कि गर्मी के मद्देनजर वॉटर कुलर ओपीडी में आने वाले मरीजों तथा मरीज के परिजनो को राहत प्रदान करेगा। सोनी परिवार द्वारा आमजन के हित में किया गया कार्य अनुकरणीय है।

आमजन को गर्मी के मौसम में राहत मिलने के साथ-साथ नेक कार्य करने के लिए प्रेरणा मिलेगी। मारवाड़ जनसेवा समिति के अध्यक्ष रमेश व्यास ने इस नेक कार्य के लिए सोनी परिवार का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि सोनी परिवार के इस कार्य से मारवाड़ जनसेवा समिति को राहत कार्य करने के लिए ओर अधिक प्रेरणा मिली है तथा समिति ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस श्रृृंखला में कार्य करने के लिए प्रेरित कर सकेगी। इस अवसर पर मेडिसिन विभाग के डॉ कुलदीप सैनी, नर्सिंग अधीक्षक शैलेन्द्र गहलोत,, ताहिर हुसैन, नारायण सिंह सियाणा तथा गिरधारी सिंह सियाणा उपस्थित रहे।