हनुमान जन्मोत्सव पर मंदिरो में भक्तों का जमावड़ा, मंदिर सजे, सुंदरकांड व हनुमान चालीसा के पाठ हुए
आरएनई न्यूज़ कोलायत।
रामभक्त हनुमान के जन्मोत्सव पर मंगलवार को हनुमान मंदिरो में सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं का ताँता लगा रहा। घरो में भी नाना प्रकार के व्यंजनों के भोग लगाकर अंजनीपुत्र की महाआरती कर परिवार की सुख शांति समृद्धि की प्रार्थना की गई।
कोलायत स्थित खेजड़ी बालाजी मंदिर के पुजारी नितेश भोजक के अनुसार हनुमान जन्मोत्सव पर बालाजी के विशेष श्रंगार किया गया है। साथ ही भक्तो के दर्शन के लिए सालासर बालाजी कि झांकी तैयार की गई है। जिससे भक्त अपने भगवान के अलग अलग स्वरूप के दर्शन लाभ पा सके। खेजड़ी बालाजी में शाम को सुंदरकांड के पाठ का आयोजन हुआ, साथ ही महाआरती हुई। जिसमे कस्बे से बड़ी संख्या में श्रद्धालू पहुंचे।
इसके अलावा पंचमुखी हनुमान मंदिर, उपरला बास स्थित हनुमान मंदिर, कपिल सरोवर स्थित हनुमान मंदिर, सदर बाजार हनुमान मंदिर में भी भक्तो द्वारा दर्शन किए गए। इस दौरान मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया। घरो में भी आटे का चूरमा बनाकर बजरंगबली के प्रसाद चढाकर आरती की गई।
जागेरी हनुमान मंदिर में भक्तो का रैला
कोलायत से 3 किमी दूर जागेरी हनुमान मंदिर में मंगलवार को भक्तो का जमावड़ा सुबह से रात तक रहा। मंदिर महंत अशोकानंद जी महाराज के अनुसार हनुमान जन्मोत्सव व मंगलवार के अनुठे संगम पर मंदिर में आस पास के गावों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन हेतु पहुंचे। मंदिर में विराजमान हनुमान प्रतिमा पर विशेष अंगी की गई। महाआरती व प्रसाद चढाकर विश्व कल्याण कि प्रार्थना की। रात्री में सुंदरकांड व हनुमान चालीसा से पाठ हुए।