
कल रात नड्डा के निवास पर भाजपा नेताओं की खास बैठक, कई नेता शामिल, अमित शाह, बी एल संतोष, पीयूष गोयल आदि भी बैठक में शामिल
RNE Network.
भाजपा की राजनीति में कुछ बड़ा घटित होने वाला है, इस बात का अंदाजा इससे लगता है कि कल रात भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा के निवास पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक हुई। बैठक का विषय क्या था, यह अभी तक भी स्पष्ट नहीं हुआ है। मगर भाजपा के कई नेताओं का जमावड़ा हुआ। जिनमें गृह मंत्री अमित शाह, शिवराज सिंह, बी एल संतोष, पीयूष गोयल आदि कई नेता शामिल है।नड्डा बेंगलुरु में हुई आरएसएस प्रतिनिधि सभा की बैठक में भाग लेकर लौटे हैं। इस बैठक में बी एल संतोष जो संगठन महामंत्री हैं, वे भी शामिल थे। भाजपा में राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव लगातार टल रहा है। जनवरी में नया अध्यक्ष बन जाना था, मगर कहीं न कहीं बात अटकी हुई है। माना जा रहा है कि इस बैठक में इस मसले पर विचार हुआ होगा।
इसके अलावा कांग्रेस ने कर्नाटक में मुस्लिमो को ठेकों में आरक्षण देकर राजनीति में नया भूचाल ला दिया है, उस पर भी भाजपा कोई रणनीति बना सकती है। फिलहाल बैठक का ध्येय स्पष्ट होने पर ही असल बात पता चलेगी मगर राजनीतिक कयासों का बाजार गर्म है। कल की यह बैठक कुछ बड़े राजनीतिक निर्णय के लिए हुई है, ये तो तय है।