तीन और विधायक संपर्क में, गहलोत ने उन्हें जयपुर बुलाया
आरएनई, नेटवर्क।
राजस्थान में कांग्रेस को बड़ा झटका लगना लगभग तय हो चुका है। पूर्वमंत्री एवं बांसवाड़ा के बागीदौरा से कांग्रेस विधायक महेन्द्रजीतसिंह मालवीय अचानक दिल्ली पहुंचे हैं। वहां उन्होंने कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा है कि पार्टी कुछ लोगों से घिर गई है। पार्टी के पास विजन नहीं रहा। मालवीय ने आरोप लगाया कि घिरे हुए लोगों के कारण ही उन्हें तीन साल तक मंत्री नहीं बनाया गया। महेन्द्रजीतसिंह मालवीय की गिनती बांसवाड़ा के बड़े आदिवासी नेताओं में भी होती है। इस इलाके में बीटीपी का प्रभाव बढ़ रहा है जिसके तीन विधायक जीते हैं। इतना ही नहीं भाजपा और कांग्रेस दोनों से ही बीटीपी ने समझौता नहीं किया। ऐसे में लोकसभा में दोनों पार्टियों को यहां नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इस बीच मालवीय के तेवर ने कांग्रेस की चिंता बढ़ा दी है।
तीन विधायक संपर्क में होने के कयास, गहलोत ने जयपुर बुलाया :
इस बीच मालवीय के तेवर से काँग्रेस भी सतर्क हो गई और बांसवाड़ा में जमीनी हालात संभालने की कोशिशें शुरू हो गई है। अनुमान लगाया गया कि इस इलाके के तीन विधायक मालवीय के संपर्क में है और पालाबदली का असर उन पर भी पड़ सकता है। इसी को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उन्हें जयपुर बुलाया है। हालांकि मालवीय सहित ये विधायक गहलोत के करीबी माने जाते हैं। ऐसे में पाला बदली की आशंकाओं के बीच कई चर्चाएं भी चल रही हैं।