शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने सरप्लस शिक्षकों की दुबारा सूचना मंगवाई, समायोजन का नया शिड्यूल जारी होगा
RNE, BIKANER.
राजस्थान के शिक्षा विभाग में बड़ी तादाद में सरप्लस हो चुके शिक्षकों-कर्मचारियों केा समायोजित करने के आदेश पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। शिक्षा निदेशक ने आगामी आदेश तक इस पर रोक लगाई है। इसके साथ ही अधिशेष कार्मिकों की जिलावार सूचना एक फार्मेट में दुबारा मांगी गई है।
सभी जिलों को यह सूचना तुरंत भेजनी है। ये लिस्टें निदेशालय पहुंचने के बाद पता चलेगा कि राजस्थान में कहां, कितने, किस ग्रेड के शिक्षक, कार्मिक सरप्लस है। इसके बाद नये सिरे से समायोजन की तिथि व कार्यक्रम घोषित होगा।
शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने गुरूवार को राज्य के सभी संयुक्त निदेशक और जिला शिक्षा अधिकारियों को भेजे पत्र में सरप्लस अधिकारियों की सूचना मांगी है। इसके लिए बाकायदा एक फार्मेट जारी किया गया है। इस फार्मेट में सरप्लस शिक्षक के नाम, एंप्लाइ आईडी, सब्जेक्ट, जिले, कार्यस्थल आदि के साथ ही यह भी पूछा गया कि कार्मिक कौनसी तारीख से सरप्लस है।