Skip to main content

T-20 WC 2024 : आज USA बनाम INDIA, क्या फिर देखने मिलेगा उलटफेर ?

RNE, SPORTS DESK .

वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्डकप 2024 में अभी तक 24 ग्रुप मुकाबले खेले जा चुके हैं। विशेष तौर पर अमेरिका के मैदानों में खेले गए मुकाबलों में गेंदबाजों का बोलबाला रहा है।

ग्रुप A की बात करें तो भारत 2 मैच खेले हैं और दोनों मैच जीतकर टॉप पर है। अमेरिका 2 मैच जीतकर दूसरे स्थान पर है। पाकिस्तान ने 3 में से 1 मैच जीता है।

ग्रुप B में ऑस्ट्रेलिया 3 मैच जीतकर सुपर 8 के लिए क्वालीफाई हो चुकी है। नामीबिया व ओमान एलिमिनेट हो चुकी है। इंग्लैंड व स्कॉटलैंड में से कौन सुपर 8 में जायेगा ये अब तय होना है।

ग्रुप C की ओर नजर डालें तो अफगानिस्तान 2 मैच जीतकर टॉप पर है और वेस्टइंडीज 2 मैच जीतकर नम्बर 2 पर है। न्यूजीलैंड ने 1 मैच खेला है और हारा है।

ग्रुप D की ओर देखें तो साउथ अफ्रीका सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। बांग्लादेश व नेपाल ने 2 में से 1 मैच जीता है। श्रीलंका ने 3 में से 2 मैच ह
हारे हैं और 1 मैच ड्रा रहा है।

  • टॉप 5 बल्लेबाज में गुरबाज, आरोन जोन्स, वार्नर , इब्राहीम जादरान, गिरार्ड एरेमस है
  • टॉप 5 गेंदबाज में अभी तक फजलहक फारूकी, नॉर्किया, जॅम्पा, अकील हुसैन, राशिद खान है
  • अभी तक के 5 बेस्ट इकोनॉमिक गेंदबाज में नवीन उल हक,अकील हुसैन, बुमराह, दीपेंद्र सिंह, फजलहक फारूकी हैं
  • 20 टीमों के बीच चार ग्रुपों में ग्रुप मुकाबले खेले जा रहे हैं। प्रत्येक ग्रुप में से 2 टीम सुपर 8 के लिए क्वालीफाई होगी और सुपर 8 मुकाबले 19 जून से खेले जाएंगे

12.6.24 को शाम 8 बजे न्यूयॉर्क के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 8 बजे भारत बनाम यूएसए मैच खेला जाएगा