kolayat : प्यास बुझाने का इंतजाम खुद किया, मिलकर बना दी तलाई
राहुल हर्ष
आरएनई न्यूज़ कोलायत
बीकानेर जिले के अंतिम गांव सेवड़ा में जनसहयोग से चल रहा तलाई निर्माण कार्य पूर्ण हो गया। अब ग्रामीणों को इंद्रदेव से अच्छी बारिश की उम्मीद है। जिससे सालभर ग्रामीणों को पानी के लिए परेशान ना होना पड़े।
सेवड़ा सरपंच प्रतिनिधि छोटूसिंह भाटी के अनुसार पिछले डेढ़ महीने से ग्रामीणों के सामूहिक प्रयास से चंद्राह तलाई के जीर्णोद्धार का काम शुरू किया गया था। जिसमे सरपंच सहित ग्रामीणों ने अपना समय ओर पूंजी लगाई। जैसे जैसे काम आगे बढ़ा जनसहयोग के लिए ओर भामाशाह भी आगे आए।
नतीजन डेढ़ माह बाद 10 बीघा की तलाई को मूर्त रूप मिल गया। अब सरपंच सहित ग्रामीणों को उम्मीद मानसून से है। अच्छी बारिश से तलाई में पानी की अच्छी आवक हो सके तथा सालभर ग्रामीणों को पानी के लिए परेशान ना होना पड़े।
जीर्णोद्धार में इनका रहा विशेष योगदान
यूं तो चंद्राह तलाई के जीर्णोद्धार के लिए सेवड़ा के ग्रामीणों सहित अन्य भामाशाहो ने प्रयास किए। परंतु काम का बीड़ा उठाने के लिए सेवड़ा सरपंच कमला कँवर ने 2.30 लाख रूपये से काम शुरू करवाया।
इसके बाद बज्जू प्रधान प्रतिनिधि भागीरथ तेतरवाल ने खुदाई के लिए मशीन उपलब्ध करवाई। वही डूंगरसिंह, हरिप्रसाद राठी, श्याम राठी, भंवर पूरी, मोहन सिंह, अणदाराम भील, हरिराम मेघवाल, डॉ विक्रम, बाबूलाल पुरोहित आदि ग्रामीणों का विशेष सहयोग रहा।