Skip to main content

राजस्थान सरकार ने पूर्ववर्ती गहलोत सरकार की योजनाओं को लोकलुभावन बता कर स्थगित कर दिया

** मुफ्त बिजली में नए लोग नहीं जुड़ेंगे
** फ्री स्मार्टफोन योजना भी स्थगित

RNE, State Bureau

राज्य की नई भजनलाल सरकार ने पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार की कई फ्री योजनाओं पर तलवार चला दी है। योजनाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।
गहलोत सरकार की लोकलुभावन योजनाओं को भजनलाल सरकार ने समेटना शुरू कर दिया है। गहलोत सरकार में शुरू की गई फ्री स्मार्टफोन योजना को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। वहीं 100 यूनिट फ्री बिजली देने की स्कीम से अब नए लोगों को नहीं जोड़ा जायेगा।

दोनों योजनाओं को लेकर पूछे गए अलग अलग सवालों के जवाब में सरकार ने विधानसभा में दी है। ये जवाब लिखित में दिया गया है।
सरकार ने साफ किया है कि फ्री स्मार्टफोन योजना स्कीम विधानसभा चुनावों की आचार संहिता के समय से स्थगित है। आगे इस पर फाइनल फैसला होगा। इसे स्कीम बंद करने से जोड़कर देखा जा रहा है।

कांग्रेस विधायक विकास चौधरी के जनवरी 2024 तक कितने फ्री स्मार्टफोन बांटने के सवाल के जवाब में सरकार ने बताया कि 24, 56, 001 महिलाओं को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से फ्री स्मार्टफोन बांटे थे।