जेल में बंद दो अलग-अलग गिरोह के कैदियों ने एक-दूसरे पर धारदार हथियारों से हमला किया
आरएनई,नेशनल ब्यूरो।
सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली तिहाड़ जेल में कैदियों के दो गुटों में झड़प हो गई। धारदार हथियारों से लैस बंदियो में हुई झडप में आधा दर्जन कैदियों के चोटें आई हैं। हिंसक टकराव की यह घटना जेल नंबर-3 की है। यहां यह गौर करने वाली बात है कि दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ के जेल नंबर-2 में बंद हैं।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली की तिहाड़ जेल की कारा संख्या-3 के अंदर आपस में भिड़ने से आधा दर्जन कैदी घायल हो गये। तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दो अलग-अलग गिरोह के कैदियों ने एक-दूसरे पर धारदार हथियारों से हमला किया। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘ऐसा संदेह है कि कैदियों ने जेल में वर्चस्व स्थापित करने के लिए एक-दूसरे पर हमला किया।
अब सवाल यह उठता है कि जब तिहाड़ जेल इतना सुरक्षित और चाक-चौबंद हैं तो कैदियों के पास धारदार हथियार कहां से आया? मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना की गहनता से जांच की जा रही है।