Skip to main content

TB Free Kolayat : ग्राम पंचायत आमुखीकरण कार्यशाला में कार्ययोजना पर बात

RNE Kolayat.

खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय कोलायत में टी.बी. मुक्त ग्राम पंचायत के आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता डा. सुनिल कुमार जैन, बीसीएमओ, खण्ड कोलायत के द्वारा की गई। कार्यशाला में उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एंव महिला बाल एंव विकास अधिकारी तथा हंदा तहसीलदार उपस्थित रहे।

कार्यशाला में टी.बी. मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत सभी विद्यालयों में जन-जागृति रैली, प्रार्थना सभा में बच्चों को टी.बी. के लक्षण एंव उपचार के बारे में बताना और नारा लेखन व भाषण प्रतियोगिता करवाने हेतु बताया गया। उपखण्ड अधिकारी महोदय व विकास अधिकारी से अधिक से अधिक संख्या में निक्षय मित्र बनाने के लिए निवेदन किया गया।

निक्षय किट वितरण के लिए भी निवेदन किया गया। बताया गया कि चिकित्सा अधिकारी प्रभारी व ग्राम विकास अधिकारी की कमेटी बनाकर टी.बी. मुक्त पंचायत के मानक उपदण्डों को देखकर प्रमाण पत्र देना है। कार्यशाला में टी.बी. मुक्त ग्राम पंचायत आमुखीकरण कार्यशाला में लक्ष्मीकांत छगाणी. एसटीएस, राजेश कुमार रंगा, एसटीएलएस द्वारा निर्धारित 06 इंडीकेटर की जानकारी उपलब्ध करवाई गयी। प्रेस मीडिया से वीरेन्द्र पुरोहित, राहुल सेवग आदि उपस्थित रहे।