Skip to main content

एयरपोर्ट पर 10 रुपये में चाय, 20 रुपये में समोसा मिलेगा, चेन्नई एयरपोर्ट पर इस सुविधा की केंद्रीय मंत्री ने घोषणा की

RNE Network

हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुश खबर है। अक्सर हर एयरपोर्ट पर खाने पीने की चीजों के दाम बहुत बढ़े हुए हैं। इस पर लोकसभा व राज्यसभा में कई सदस्यों ने एतराज भी उठाया था। उसके बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने नई घोषणा की हैचेन्नई एयरपोर्ट पर यात्रियों को अब 10 रुपये में चाय और 20 रुपये में समोसा मिलेगा। नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कल एयरपोर्ट पर उड़ान यात्री कैफे का उद्घाटन किया। एयरपोर्ट पर टी 1 घरेलू टर्मिनल के लिए शुरू किए गए कैफे में यात्रियों 10 रुपये में पानी की बोतल, 10 रुपये में चाय, 20 रुपये में कॉफी, समोसा और मिठाई मिलेगा। नई पहल का अब देशभर में विस्तार किया जायेगा।