Skip to main content

रेलवे ट्रैक पर रख दिया टेलीफोन पोस्ट, दुर्घटना हो सकती थी, केरल में रेलगाड़ी को पटरी से उतार दुर्घटना की कोशिश, दो गिरफ्तार

RNE Network

पिछले कुछ महीनों से रेल दुर्घटनाओं की संख्या में बहुत बढ़ोतरी हुई जिस पर देश मे काफी बवाल हुआ। रेलवे भी इसके बाद संभला और उसने कई नये उपाय किये ताकि जानबूझकर कराई जाने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके और इसके लिए जो कुत्सित प्रयास करते हैं, उनको पकड़ा जा सके।रेलवे की इस सतर्कता का अब असर भी दिखने लगा है। केरल में कोल्लम के पास इसी तरह एक दुर्घटना कराने के प्रयास को रोका गया। कोल्लम के पास रेलवे ट्रैक पर टेलीफोन पोस्ट ( टेलीफोन खम्भे से जुड़ा लौह उपकरण ) रखने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे पलारुवी एक्सप्रेस को पटरी से उतारना चाहते थे।