Skip to main content

आप व कांग्रेस में तनातनी, इंडिया गठबंधन से कांग्रेस को बाहर करने की आप की चेतावनी

RNE Network

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नजदीक आते आते आम आदमी पार्टी व कांग्रेस के मध्य तनातनी तेज हो गई है। आप ने तो कांग्रेस को इंडिया गठबंधन से ही कांग्रेस को अलग करने तक की बात कह दी है। ये तनातनी कांग्रेस नेता अजय माकन के बयान के बाद तेज हुई है।


दिल्ली में कांग्रेस व आप विधानसभा चुनाव आमने सामने लड़ रहे हैं, इस कारण अब दोनों ही एक दूसरे पर हमलावर है। कल आप सांसद संजय सिंह व दिल्ली की सीएम आतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कांग्रेस नेता अजय माकन के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। आप ने चेतावनी दी कि ऐसा नहीं होने पर इंडिया ब्लाक के नेताओं से कांग्रेस को गठबंधन से बाहर करने की मांग करेंगे।


कांग्रेस नेता अजय माकन ने बयान में कहा था कि कांग्रेस ने दिल्ली में आप के अरविंद केजरीवाल का पूर्व में साथ देकर गलती की थी, जिसका खमियाजा पार्टी को अब तक भुगतना पड़ रहा है। वहीं केजरीवाल के सामने कांग्रेस से उम्मीदवार घोषित संदीप दीक्षित ने कहा है कि केजरीवाल किसी समय शरद पंवार, लालू यादव, मुलायम सिंह पर गंभीर आरोप लगाते थे, लेकिन आज उन्ही के साथ है। उनका कहना था कि यदि आप कहते हो कि दिल्ली में कांग्रेस का कोई आधार ही नहीं है तो आप घबराते क्यों हो। दीक्षित ने कहा कि केजरीवाल को रोने की आदत है, उन्हें पता है कि अगर वो दिल्ली हार गए तो उनके पास कुछ नहीं बचेगा।