Skip to main content

जम्मू-कश्मीर: गोलीबारी में 10 की मौत, राजस्थान के चार, एक ही परिवार के, सीएम भजनलाल ने दुख जताया

आरएनई, नेटवर्क।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद पर शपथ लेने के ठीक पहले जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने निर्दोष लोगों को गोलीबारी का शिकार कर मौत के घाट उतार दिया। बस पर की गई अंधाधुंध फायरिंग में 10 लोगों की मौत हो गई। इनमें चार राजस्थान के एक ही परिवार के थे। मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है। इसी परिवार के एक सदस्य की हालत गंभीर है जिन्हें कटरा हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।

जानकारी के मुताबिक जम्मू के रियासी इलाके में आतंकियों ने बस पर गोलियां दागी। एक गोली ड्राइवर को लगी और वह नियंत्रण खो बैठा। ऐसे में बस खाई में जा गिरी और 10 लोगों की मौत हो गई। कई गंभीर घायल है जिनका इलाज चल रहा है। मृतकों में चार राजस्थान के चौमूं से एक ही परिवार के हैं।

जयपुर के डीसीपी वेस्ट अमित कुमार के मुताबिक चौमू के वार्ड पांच स्थित पांच्यावाली ढाणी के 42 वर्षीय राजेन्द्र सैनी, उनकी 40 वर्षीय पत्नी ममता सैनी, भतीजी 30 वर्षीय पूजा सैनी और पूजा के दो वर्षीय बेटे लिवांश की मौत हो गई। पूजा के पति पवन सैनी गंभीर रूप से घायल हैं। कटरा हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रह है।

 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शोक जताया:

 

अमित शाह ने एलजी से बात की, दुख जताया: