Skip to main content

सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडियन्स को 20 रनों से हराया

RNE,SPORTS DESK .

मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में मैच नम्बर 29 में मुंबई इंडियन्स का सामना हुआ चेन्नई सुपरकिंग्स से । मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी ।

चेन्नईने 8 रन के स्कोर पर अंजिक्या रहाणे का विकेट खोने के बाद रचिन रविन्द्र 21, कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के 69, डेरिल मिचेल 17, शिवम दुबे 66* व धोनी के ताबड़तोड़ 4 गेंदों में 20* रन की मदद से चेन्नई सुपरकिंग्स ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 206 रन बनाए।

मुंबई की ओर से हार्दिक पांड्या को 2, कोएटजे व श्रेयस गोपाल को 1-1 सफलता मिली ।

हिटमैन की शानदार पारी

लक्ष्य का पीछा करने बल्लेबाजी में उतरी मुंबई इंडियन्स के बल्लेबाज ईशान किशन ने 23, सूर्यकुमार यादव 0, तिलक वर्मा 31,हार्दिक पांड्या 2, टिम डेविड 13, शेफर्ड 1 व ओपनर आकर अंतिम ओवर तक क्रीज पर जमे रहे व अंत तक संघर्ष करने वाले हिटमैन रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़ा। रोहित शर्मा ने 63 गेंदों में 105* रन बनाए। मुंबई इंडियन्स लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 186 रन ही बना पाई और चेन्नई सुपरकिंग्स ने मैच 20 रनों से जीत लिया ।

चेन्नई के गेंदबाज पथिराना ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए । तुषार व मुस्तफिजुर को 1-1 सफलता मिली । प्लेयर ऑफ द मैच पथिराना को चुना गया ।

चेन्नई सुपरकिंग्स 6 में से 4 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है । मुंबई इंडियन्स 6 में से 2 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में नम्बर 8 पर है ।

कल का मुकाबला
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
बनाम
सनराइजर्स हैदराबाद
बेंगलुरु से लाइव शाम 7:30 बजे