Skip to main content

डचशंडस डॉग्स की सबसे बड़ी परेड जर्मनी में, वर्ल्ड रिकॉर्ड बना, परेड में 897 श्वानों ने हिस्सा लिया, ये अपने आप में रिकॉर्ड

RNE Network

जर्मनी के रेगन्सबर्ग में डचशंडस डॉग की सबसे बड़ी परेड का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है। डचशंडस डॉग को सॉसेज डॉग के नाम से भी जाना जाता है। यह अपने विशिष्ट लंबे शरीर और छोटे पैरों के लिए जाने जाते हैं।मूल रूप से यह जर्मन प्रजाति है, जहां इन्हें बैजर्स ( एक जंगली जानवर ) जैसे बिल खोदने वाले जानवरों के शिकार करने के लिए पाला गया था। यह परेड डैकेलम्युजियम की ओर से आयोजित की गई थी। इसमें 897 डचशंडस डॉग्स ने मालिकों के साथ वॉक कर रिकॉर्ड बनाया।सकारात्मकता लाना ध्येय:

दावा 1175 डॉग्स का किया गया था, लेकिन गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड्स ने 897 की पुष्टि करते हुए रिकॉर्ड की घोषणा की। डैकेलम्युजियम की संस्थापक सेप्पी कुबल्बेक ने कहा, परेड का ध्येय आस पास के लोगों में सकारात्मकता व समानता के भाव लाना है।