Skip to main content

बजट घोषणाओं का पुलिंदा ही प्रतीत होता है-अरुण व्यास

आरएनई,बीकानेर। 

युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष और कांग्रेस नेता अरुण व्यास ने राजस्थान सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट पर प्रतिक्रिया देते हुआ कहा की इस बजट में पेट्रोल-डीजल से वैट कम करने की आमजन को उम्मीद थी जो की पूरी नहीं हुई, स्वास्थ्य बीमा से आमजन में भ्रम की स्थिति है जिसे दूर नहीं किया गया, राजस्थान में बेरोजगारी दर सर्वाधिक है।फिर भी बेरोजगारी दूर करने अथवा रोजगार सृजित करने हेतु कोई प्रभावी घोषणा नहीं होना निराशजनक है, जल जीवन मिशन मे गति लाने एंव अतिरिक्त प्रावधान की अपेक्षा थी उसमें भी निराशा हाथ लगी कुल मिलाकर युवाओं के सपने साकार करने की अपेक्षाओं के बजट में भाजपा सरकार नाकाम रही और यह बजट सिर्फ घोषणाओं का ही पुलिंदा प्रतीत होता है |