Skip to main content

जेब पर बढ़ेगा भार, गैस के दाम में बदलाव संभव

RNE NETWORK
हर नागरिक को सावधान रहने की जरूरत है। 1 अक्टूबर से 5 बड़े बदलाव होने वाले हैं जिससे हर नागरिक प्रभावित होगा। ये प्रभाव उसकी जेब पर सीधे सीधे पड़ेगा।


इस वर्ष का सितम्बर महीना अब खत्म होने जा रहा है और एक दिन बाद अक्टूबर आ जायेगा। देशभर में 1 अक्टूबर से कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। इन बदलाव का असर आम आदमी के घर की रसोई से लेकर उसकी जेब पर पड़ने वाला है।


इन परिवर्तनों में एलपीजी सिलेंडर की कीमत से लेकर पीपीएफ अकाउंट के नियमों में परिवर्तन शामिल है। सुकन्या समृद्धि योजना और क्रेडिट कार्ड भी इसमें शामिल है। हर महीनें की पहली तारीख को ऑयल मार्केटिंग कम्पनियां एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती है। संशोधित दाम 1 अक्टूबर 2024 की सुबह 6 बजे जारी किए जा सकते हैं।