
चुनाव आयोग में नियुक्तियों पर कोर्ट 16 अप्रैल को सुनवाई करेगा, मुख्य चुनाव आयुक्त व आयुक्तों की नियुक्ति को मिली है चुनोती
RNE Network
चुनाव आयोग में हुई नियुक्तियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर हुई है। इस याचिका में मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति को चुनोती दी गई है। इस विषय मे एक नही उससे अधिक याचिकाएं सुनवाई के लिए कोर्ट में पहुंची है। विपक्ष ने भी चुनाव आयोग की इन नियुक्तियों पर सवाल उठाए थे।मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति पर दायर हुई याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट 16 अप्रैल को सुनवाई करेगा। इनमें से एक याचिका एसोशिएशन फ़ॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की ओर से दायर की गई है।