आज बारबडोस में फाइनल मुकाबला : भारत बनाम साउथ अफ्रीका शाम 8 बजे
एड. वेंकट व्यास
RNE,SPORTS DESK
वेस्टइंडीज व अमेरिका की मेजबानी में 9वा टी-20 वर्ल्डकप का सफर 29 जून शाम 8 बजे (भारतीय समयानुसार) बारबडोस में भारत व साउथ अफ्रीका के फाइनल मुकाबले के साथ ही पूरा हो जाएगा।
साउथ अफ्रीका जहां विश्वकप इतिहास में पहली बार फाइनल में पहुँचा है वहीं भारत ने टी-20 वर्ल्डकप 2007 के बाद आज तक नही जीता है। 2011 में मुंबई में भारत ने वनडे विश्वकप जीता और 2013 में आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी के बाद कोई खिताब नही जीता है।
इस विश्वकप में अभी तक के टॉप 3 बल्लेबाजों की बात करें तो अफगानिस्तान के गुरबाज ने 8 पारियों में 281, आस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड ने 7 पारियों में 255 व भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने 7 परियों में 248 रन बनाए हैं।
अभी तक के टॉप 3 गेंदबाज की बात करें तो अफगानिस्तान के फारूकी ने 8 मैच में 17, भारत के अर्शदीप सिंह ने 7 मैच में 15, अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने 8 मैच में 14 व भारत के जसप्रीत बुमराह ने 8.15 की औसत से 7 मैच में 13 विकेट लिए हैं।
बारबडोस में इस विश्वकप में अभी तक खेले गए मुकाबलों पर नजर डालें तो ओमान vs नामीबिया का रिजल्ट सुपर ओवर में आया, स्कॉटलैंड vs इंग्लैंड बारिश में धुला, ऑस्ट्रेलिया बनाम ओमान में ऑस्ट्रेलिया 39 रन से जीता, ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया 36 रन से जीता, नामीबिया vs स्कॉटलैंड में स्कॉटलैंड 5 विकेट से जीता,यूएसए बनाम इंग्लैंड में इंग्लैंड 10 विकेट से जीता, भारत बनाम अफगानिस्तान में भारत 47 रन से जीता।
इस विश्वकप में इस मैदान पर भारत ने फाइनल मैच से पहले एक मुकाबला खेला है और साउथ अफ्रीका इस विश्वकप में इस मैदान पर पहली बार उतरेगी। कुल मिलाकर देखा जाए तो इस ग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 165+ का स्कोर बनाना चाहेगी।