Kolayat News : बजरी वॉशिंग का पानी छोड़ 15 बीघा जमीन को दलदल बनाया, लोगों में गुस्सा
- ग्रामीणों ने माइंस के खिलाफ मोर्चा खोला
- एसडीएम बोले-सोमवार को जांच होगी, दोषी पर करेंगे कार्रवाई
राहुल हर्ष
आरएनई, कोलायत।
kolayat उपखण्ड के निकटवर्ती चानी गांव कि वनविभाग भूमि में स्वास्तिक बजरी माइंस द्वारा कीचड करने के विरोध में ग्रामीणों ने रविवार को माइंस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। चानी पूर्व सरपंच किशनाराम पंवार ने मौक़े से एसडीएम राजेंद्र कुमार को स्थिति से अवगत कराते हुए उचित कार्रवाही करने कि मांग की है।
चानी गांव के पूर्व सरपंच किशनाराम, भंवर लाल शर्मा, बिंजाराम, दान सिंह, समुन्द्र सिंह सहित बड़ी संख्या में रविवार को चानी गांव के प्रबुद्धजन स्वास्तिक माइंस पर पहुंचे। पूर्व सरपंच किशना राम ने कहा, माइंस संचालक द्वारा निकाली जाने वाली बजरी की धुलाई कर हजारों लीटर गंदा पानी, मलबा माइंस के पास स्थित वनविभाग कि भूमि में छोड़ दिया जाता है।
इससे वनविभाग की 10-15 बीघा भूमि में 5-5 फुट दलदल हो गया है। किशनाराम ने कहा, दो साल से माइंस संचालक को स्थिति सुधारने का कहने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही। गांव के भँवरलाल शर्मा ने कहा कि गांव के गौ वंश विचरण करने वनविभाग कि भूमि में जाते है, लेकिन काफ़ी गौ वंश दलदल में फंस जाते है जो बड़ी मुश्किल से निकलते है। कीचड के कारण वन विभाग में पशुओ के चरने वाला चारा तक नष्ट हो गया। आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा माइंस पर कार्मिको से पूछा तो कार्मिको ने बताया कि संचालक बाहर है। मौक़े पर मौजूद मुनीम ने कहां कि 6-7 दिन में वनविभाग कि भूमि को साफ करवा दिया जाएगा।
यह बोले जिम्मेदार :
मामले की जानकारी मिली है। मौका स्थिति क्या है, इसके लिए सोमवार को पटवारी से मौक़े की रिपोर्ट लेकर दोषियों पर उचित कार्रवाही की जाएगी।
राजेंद्र कुमार, एसडीएम कोलायत