
सलमान व संजय दत्त की फिल्म का नाम होगा ‘ गंगा राम ‘, एक बार फिर भाई जान व बाबा साथ मे काम कर रहे हैं।
RNE Network.
बॉलीवुड में भाईजान के नाम से मशहूर सलमान खान व बाबा के नाम से विख्यात संजय दत्त एक बार फिर लंबे समय बाद एक साथ किसी फिल्म में आ रहे हैं। सलमान व संजय दोनों गहरे दोस्त भी है। इस फिल्म का नाम ‘ गंगा राम ‘ रखा गया है।फिल्म की खबर सामने आने के बाद, कई लोगों को आश्चर्य होने लगा कि क्या गंगा राम किसी एक व्यक्ति का नाम है। इस कन्फ्यूजन को दूर करते हुए सूत्र ने बताया कि ऐसा नहीं है। गंगा और राम दो मुख्य किरदारों के नाम है। सलमान जहां गंगा नाम के किरदार की भूमिका निभाएंगे, वही संजय दत्त राम नाम के किरदार में नजर आएंगे।
गंगा राम एक मनोरंजक फिल्म है और इसमें बहुत सारा एक्शन होगा। इस फिल्म का निर्माण सलमान खान फिल्म्स द्वारा किया जायेगा। इसका निर्देशन नवोदित कृष अहीर करेंगे।