Skip to main content

बजट सत्र का दूसरा चरण आज से, पक्ष – विपक्ष में होगी तीखी तकरार, वक्फ और दक्षिण के परिसीमन पर दोनों पक्ष होंगे आमने – सामने

RNE Network

संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से आरम्भ होगा। इस चरण में सरकार व विपक्ष, एक दूसरे पर हमले के लिए पूरी तरह तैयार दिख रहे हैं। सरकार की प्राथमिकता वित्त विधेयक – 2025 के साथ राष्ट्रपति शाषित मणिपुर का सालाना बजट पारित कराना है।सरकार की वक्फ संशोधन बिल, त्रिभुवन सहकारी बिल, सहित करीब 3 दर्जन बिल पेश करने की तैयारी है। इस दौरान दक्षिण के सांसद परिसीमन का मुद्दा भी उठाने की तैयारी कर रहे हैं।