Skip to main content

कड़े सुरक्षा प्रबंध के बीच होगा सत्र, अब्दुल रहीम राथर बनेंगे विधानसभा अध्यक्ष

RNE Network

जम्मू कश्मीर में 10 साल तक राष्ट्रपति शासन रहने के बाद विधानसभा का गठन हुआ। चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस व सहयोगियों को बहुमत मिला। उमर अब्दुल्ला मुख्यमंत्री बने। जम्मू कश्मीर में नवगठित विधानसभा का पहला सत्र आज से आरम्भ होगा।

माना जा रहा है कि सीएम उमर अब्दुल्ला 5 अगस्त 2019 की कार्यवाई की निंदा करते हुए और अनुच्छेद 370 की बहाली की मांग करते हुए प्रस्ताव पारित कर सकते हैं। नेकां ने चुनाव के दौरान अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35 ए की बहाली के लिए प्रस्ताव लाने का वादा किया था। अन्य दलों ने इस तरह के प्रस्ताव को पारित करने के लिए नेकां पर दबाव बनाया है।

रहीम बनेंगे विधानसभा अध्यक्ष

प्राप्त जानकारी के अनुसार नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता अब्दुल रहीम राथर जम्मू कश्मीर विधानसभा के नये अध्यक्ष होंगे। उनका निर्वाचन सर्व सम्मति से हो जायेगा।