आंख की पुतली का आकार बताता है, कैसे सपने देख रहे हैं, अमरीकी वैज्ञानिकों का चूहों पर हुआ शोध
RNE Network
सोते व्यक्ति की पुतलियों का आकार देखकर यह पता लगाया जा सकता है कि वह किस तरह के सपने देख रहा है। ये तथ्य शोध से सामने आया है।
कोर्नेल यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने पाया कि सोते वक्त पुतलियों का आकार इस बात का संकेत देता है कि हम सपने में कौनसी यादों को जी रहे हैं। गहरी नींद में आंखें दो तरह की प्रतिक्रिया देती है। पुतलियां सिकुड़ती है तो दिमाग नई यादों को दौहरा रहा है। दूसरे में जब पुतलियां फैलती है तो दिमाग पुराने अनुभवों को फिर से जी रहा है।
इस तरह किया परीक्षण:
शोधकर्ताओं ने ‘ इलेक्ट्रोऐंसेफालोग्राम ‘ नामक तकनीक का उपयोग कर चूहों की नींद के पैटर्न पर निगरानी रखी और दिमाग की गतिविधि को समझा। इस दौरान चूहों को दिन में भूल भुलैया में छोड़ दिया गया और रात में उन्हें सोने दिया गया।