Skip to main content

कमला कॉलोनी स्थित कोल्ड स्टोरेज पर खाद्य सुरक्षा दल ने की कारवाई

RNE BIKANER .

राज्य सरकार द्वारा आमजन को शुद्ध एवं पौष्टिक खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से “शुद्ध आहार – मिलावट पर वार“ अभियान के तहत आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण इकबाल खान तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीकानेर डॉ राजेश गुप्ता के निर्देशो में खाद्य सुरक्षा दल द्वारा कमला कॉलोनी, रोशनी घर चौराहा पर मावा कारोबारियों एवम कोल्ड स्टोरेज में रखे मावे की निरीक्षण एवम नमुनीकरण की कारवाई की गई।

डाक्टर गुप्ता ने बताया कि प्रीति कोल्ड स्टोर कमला कॉलोनी के कोल्ड स्टोर में 7 जंग लगे पुराने पीपो में बदबूदार, फंगस लगा हुआ तथा पुराना मावा लगभग 130 किलोग्राम मावा रखा हुआ था जिसका मौके पर कोई भी मालिक बनने को तैयार नहीं हुआ।

काफी इंतजार करने तथा मावा खाने योग्य नहीं होने के कारण जनहित में मौके पर ही नष्ट करवाया गया। इसके अतरिक्त अन्य दुकानों से मावा के कुल 7 नमूने लिए गए जिन्हें जांच हेतु जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला भिजवाया जाएगा। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत नियम अनुसार कार्यवाही की जाएगी। कार्यवाही में भानू प्रताप सिंह तथा श्रवण वर्मा शामिल रहे।