मौसम : खुले आकाश ने किया रविवार का स्वागत, आंधी दो दिन और, गर्मी रहेगी कम
- पारा गिरा, रात भी ठंडी
- दो दिन आंधी – बारिश की संभावना
- तेज हवाएं चलेगी
आरएनई, बीकानेर
बीकानेर में खुले आकाश ने आज रविवार का स्वागत किया। कल आंधी से गिरे तापमान का असर सुबह तक था। हल्की ठंडी हवा ने मौसम में ताजगी भर रखी थी। लोग सड़कों व पार्कों में वॉक के लिए निकले हुए थे। रात भी ठंडी रही और बिजली भी नहीं गई, जिससे लोगों ने कल चेन की नींद ली।
विक्षोभ के कारण पारा हारा
बीकानेर सहित पूरे राज्य में पश्चिमी विक्षोभ का असर था, उसके कारण पारा भी हार गया। गर्मी के तेवर ढीले पड़ गये।
इस विक्षोभ का अलग अलग संभागों में अलग अलग असर रहेगा, उसी के अनुसार मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार आज बीकानेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा, अजमेर व जोधपुर में धूलभरी हवाएं चलेगी और कहीं कहीं हल्की वर्षा होगी।
बदला बदला रहेगा मौसम
बीकानेर में आज और कल मौसम में बदलाव रहेगा। तापमान नहीं बढ़ेगा और आंधी के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है। वैसे आसमान साफ रहेगा। कल बीकानेर में अधिकतम तापमान 41 डिग्री दर्ज हुआ। वहीं आंधी व हवा के कारण न्यूनतम तापमान धड़ाम से गिरा और 24.4 डिग्री पर आ गया। लोगों को गर्मी से राहत रही।