Skip to main content

Sri ganganagar : सूरतगढ़ की घटना, थाने में दर्ज करवाई एफआईआर

श्री गंगानगर जिले के सूरतगढ़ की घटना

RNE, SRIGANGANAGAR

सूरतगढ़ शहर के वार्ड नंबर 3 में रामनाथ कुटिया के पास सूने मकान के मुख्य गेट की दीवार फांदकर मकान के ताले तोड़कर अज्ञात चोर लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात व डेढ लाख रुपए की नकदी चोरी कर ले गए। चोरी की घटना शुक्रवार शाम की बताई गई है। परिजनों के सुबह आने पर चोरी की वारदात का पता चला।

सूचना पर सिटी थाने के एसआई संपतराम धायल व हैडकांस्टेबल दुर्गादत्त जाब्ते सहित मौके पर पहुंच घटनाक्रम का निरीक्षण किया। पुलिस के अनुसार डॉ. अंकित शर्मा पुत्र लीलाधर जवरिया ने थाने में दर्ज करवाई एफआईआर में लिखा है कि मै एसएन मल्टीस्पेशिस्ट अस्पताल में डॉक्टर के पद पर कार्यरत होने से मेरे परिवार के साथ श्रीगंगानगर रहता हूं।

वही, मेरी नानी के बीमार होने पर मेरी माता भी ननिहाल गई हुई थी। शनिवार सुबह श्रीगंगानगर से घर आया। घर के बाहर का दरवाजा खोलकर अंदर गए तो अंदर घर का दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। इसके बाद अंदर गए तो पूजा घर और अंदर के कमरों का ताला टूटा हुआ था। साथ ही घर का पूरा सामान बिखरा हुआ था।

इसके बाद रिश्तेदार पार्षद मदन ओझा, पूर्व पार्षद डॉ. महावीर सारस्वत, विनोद सारस्वत को सूचना दी। इस पर रिश्तेदार मौके पर पहुंच और पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम ने जाप्ते सहित घटनास्थल पर पहुंच आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। वही, आस-पड़ोस के लोगों ने बताया दोपहर के समय उनके घर के आगे एक गाड़ी खड़ी दिखाई दी थी।

ऐसे में संभावना है कि चोरो ने दोपहर के समय चोरी की घटना को अंजाम दिया है। एफआईआर में बताया कि अज्ञात चोरों ने घर के अंदर गोदरेज की अलमारी तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात व नकदी चोरी कर ले गए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पार्षद मदन ओझा ने बताया कि शहर में दिनोदिन चोरी की घटनाएं बढने से लोगों में भय बना हुआ है।

घर में आराम से बैठकर पी बीडी-सिगरेट, चोरी के औजार भूले:-

पुलिस के अनुसार डॉ. शर्मा ने बताया कि अज्ञात चोर घर के कमरे की अलमारी से 50 ग्राम का एक गोल्ड बिस्किट, 70 ग्राम का सोने का सेट, 30 ग्राम की 6 सोने की अंगूठी, 15 ग्राम की 3 सोने की अंगूठी, 10 ग्राम के 2 जोड़ी कान के झुमके, 15 ग्राम के 8 नाक के कोके, 10 ग्राम की एक नथ, 20 ग्राम के 3 सोने के लॉकेट, 50 ग्राम की एक सोने की चैन, 350 ग्राम 9 जोड़ी चांदी का पायजेब, 200 ग्राम के 11 चांदी के सिक्के, 12 ग्राम की 3 जोड़ी सोने की बाली व डेढ लाख की नकदी चोरी कर ले गए।