आरबीआई ने ब्याज दरों को 6.5 प्रतिशत पर ज्यूँ का त्युं रखा
- ईएमआई किसी की भी नहीं बढ़ेगी
- रेपो रेट बरकरार रखी गई है
- लोन लेना महंगा नहीं होगा
आरएनई, नेशनल ब्यूरो
बैंक से लोन लेकर व्यापार करने वालों व सुविधा जुटाने वालों के लिए एक खुश खबर है। भारतीय रिजर्व बैंक ( आरबीआई ) ने लगातार आठवें बार ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया है। आरबीआई ने ब्याज दरों को 6.5 प्रतिशत पर ज्यूँ का त्युं रखा है।
5 जून से चल रही मौनिटेरी पॉलिसी कमेटी ( एमपीसी ) की मीटिंग में लिए गए फैसलों की जानकारी आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने दी। ये मीटिंग हर दो महीनें में होती है। आरबीआई ने इससे पहले अप्रैल में हुयी बैठक में ब्याज दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की थी। आरबीआई की एमपीसी में 6 सदस्य हैं।