माहौल गरमाया, ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दी प्रतिक्रिया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कल दिए एक बयान ने फिर से हलचल पैदा कर दी है और माहौल को गर्मा दिया है। ये बयान उन्होंने ज्ञानव्यापी को लेकर दिया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को गोरखपुर में थे। यहां उन्होंने ‘समरस समाज के निर्माण में नाथ पंथ का अवदान’ विषय पर आयोजित दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी के उद्घाटन कार्यक्रम में कहा, “दुर्भाग्य से आज जिस ज्ञानवापी को कुछ लोग मस्जिद कहते हैं, वह ज्ञानवापी साक्षात विश्वनाथ जी ही हैं।”
मुख्यमंत्री के इस बयान पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “ज्ञानवापी मस्जिद कई सदियों पुराने इतिहास वाली एक ऐतिहासिक मस्जिद है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह बयान कि इसे विश्वनाथ मंदिर कहना उनके पद के अनुरूप नहीं है क्योंकि उन्हें मुख्यमंत्री बनाने के लिए प्रदेश के सभी धर्मों के लोगों ने वोट दिया है।”
मौलाना ने कहा, “योगी आदित्यनाथ सिर्फ एक धर्म के मुख्यमंत्री नहीं हैं। उनके बयान को देश के मुसलमान पसंद नहीं करेंगे। ज्ञानवापी को लेकर विवाद चल रहा है। कोर्ट में सुनवाई हो रही है। इस बारे में कोई फैसला नहीं आया है। सीएम का यह बयान कानून का उल्लंघन करता है।”