पीबीएम कैंपस में संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने नगर निगम, यूआईटी, पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की भी लगाई क्लास
आरएनई, बीकानेर।
ये क्या है? सवाल का जवाब मिला-अचार। ये कैसा अचार है? इसमें तो सिर्फ पानी दिख रहा है। ऐसा पानी वाला अचार तो मैंने पहली बार देखा हैं? ऐसे नहीं चलेगा। गुणवत्ता का खाना बनना चाहिए। बिठाकर सम्मानपूर्वक खिलाइये।
यह संवाद है राजस्थान की सीनियर आईएएस और बीकानेर की संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी का उस अन्नपूर्णा रसोई वाले से जो पीबीएम हॉस्पिटल में किचन चला रहा है। अचानक इस परिसर का निरीक्षण करने पहुंची सिंघवी खुद घूम-घूमकर हालात देखें। अन्नपूर्णा रसोई मंे हिदायतें देने के साथ ही पीबीएमहॉस्पिटल में परिसर और खासतौर पर जनाना हॉस्पिटल के आगे गंदगी देखकर वे भड़क उठी। नगर निगम, यूआईटी, पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों केा भी मौके पर बुला लिया।पीबीएम के अधिकारियों सहित सभी को कहा, किसी एक की जिम्मेदारी नहीं है, सफाई। जिसके जिम्मे जो काम है वह पूरी स्वच्छता से करें। यहां कंस्ट्रक्शन मैटीरियल का कचरा देखने के साथ आवाजाही में हो रही दिक्कतों पर भी उन्होंने नाराजगी जताई।