Skip to main content

केदारनाथ के कपाट इस बार 2 मई को दर्शन के लिए खुलेंगे, सर्दी में केदारनाथ के कपाट बंद हो जाते हैं, बर्फबारी रहती है

RNE Network

विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ मंदिर के कपाट खोलने का समय ज्योतिषीय गणना के अनुसार मंदिर की प्रबंध कमेटी ने तय कर दिया है। सर्दी, बर्फबारी के कारण इस समय केदारनाथ के कपाट बंद है। कपाट बंद होने व खुलने का समय मंदिर कमेटी पूरी गणना के बाद करती है ताकि शिव भक्तों को आने का समय मालूम रहे।केदारनाथ मंदिर के कपाट इस बार 2 मई को सुबह 7 बजे खुलेंगे। उस समय से भक्त शिव के दर्शन कर सकेंगे। इस मंदिर में देश भर से भक्त दर्शन के लिए पहुंचते हैं और कपाट खुलने की प्रतीक्षा करते रहते हैं। सर्दी में कपाट बंद रहते हैं।