Bikaner : खाजूवाला में सरे राह किसान से दो लाख रूपए लूटे
RNE, Khajuwaja-Bikaner.
बीकानेर के खाजूवाला से एक किसान को लूटने-पीटने की खबर आई है। रिपोर्ट के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। लगता है कि लुटेरों ने पूरी योजना के साथ वारदात को अंजाम दिया है, क्योंकि जिस जगह घटना हुई है वहां सीसीटीवी कैमरे होना तो दूर की बात आवाजाही भी बहुत कम है।
दरअसल घटना बुधवार शाम की है। खाजूवाला के आठ केवाईडी स्थित चक 32 हेड में रहने वाले किसान कृष्ण कुमार ने पुलिस को बताया कि वो दो लाख रुपए नगद लेकर किसी काम से घर से निकला था। इस बीच रास्ते में मोटर साइकिल पर सवार तीन युवकों ने उसे जबरदस्ती रोक लिया। रुकने के साथ ही तीनों ने ताबड़तोड़ मारपीट शुरू कर दी और दो लाख रुपए से भरा बैग छीनकर भाग लिए।
तीनों लुटेरों ने मारपीट करने सी पहले कृष्ण कुमार की आंखों में मिर्ची डाल दी थी, जिससे मुकाबला नहीं कर सका। और न ही पीछा कर सका था। मारपीट के बाद तीनों बदमाश रुपए लेकर फरार हो गए।
घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। दरअसल, घटना खेतों के बीच सड़क की है, जहां कोई सीसीटीवी कैमरा भी नहीं है। पुलिस अब बाइक और युवकों के हुलिये के आधार पर पड़ताल कर रही है। घटना को लगभग 20 घंटे हो चुके हैं लेकिन अब तक पुलिस के हाथ कोई ठोस जानकारी नहीं लगी है।