Skip to main content

परिसीमन को लेकर दक्षिण के राज्यों के सीएम की आज बैठक, तमिलनाडु के सीएम ने बुलाई है बैठक, विरोध की सामूहिक रणनीति बनेगी

RNE Network

दक्षिण भारत की लोकसभा सीटों के परिसीमन को लेकर अब राजनीतिक विरोध तेज हो गया है। दक्षिण के वे राज्य जिनमें गैर भाजपा सरकारें हैं, वहां के मुख्यमंत्री अब खुलकर केंद्र सरकार के इस निर्णय के विरोध में आ गए हैं।दो दिन पहले द्रमुक के सांसद लोकसभा व राज्यसभा में भी विरोध की टीशर्ट पहनकर गये थे। उनका साथ कांग्रेस के सांसदों ने भी दिया था। जिस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भड़क गए और सदन को स्थगित कर दिया था।आज तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने दक्षिणी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की इस विषय पर बैठक बुलाई है। जिसमें स्थिति का मूल्यांकन कर विरोध की रणनीति बनाई जाएगी। राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस उनके साथ का वादा कर चुकी है।