Skip to main content

इंसान या हैवान..सांड के आगे वाले पैर बांधे, ट्रैक्टर से पीछेवाले पैर तोड़े, पीटकर दर्दनाक मौत दी

  • बीकानेर के छत्तरगढ़ का मामला : जिंदू खां, करीम खां, मुस्ताक, हासिम के खिलाफ रिपोर्ट

RNE, CHHATARGARH-BIKANER.

‘जब जानवर कोई इंसान को मारे,
कहते हैं दुनिया में वहशी उसे सारे
इक जानवर की जान आज इंसानों ने ली है,
चुप क्यों है संसार…खुश रहना मेरे यार…

‘हाथी मेरे साथी..’ फिल्म के इस गीत में जानवरों को मारने वाले इंसानों पर दर्दनाक कटाक्ष किया गया है। कुछ ऐसा ही अहसास बीकानेर में एक जानवर की मौत हो रहा है। यहां एक आवारा सांड को इस बेदर्दी से मारा गया है कि देखने, सुनने वालों की रूह कांप जाएं। इसकी रिपोर्ट छतरगढ़ थाना में दर्ज की गई है जिसमें चार लोगों को इस मौत का आरोपी बताया गया है।


मामला यह है :

बीकानेर जिले के छत्तरगढ़ थाना इलाके में एक आवारा सांड को दर्दनाक तरीके से मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया है। आरोप है कि सांड के आगे के दोने पैर बांधे गये। इसके बाद पीछे से ट्रैक्टर की टक्कर मारकर पीछे के दोनों पैर तोड़ दिये। वह गिर गया तो गर्दन के ऊपर से ट्रैक्टर चला दिया। आरोपी देर रात इस घटना को अंजाम देने के बाद सुबह फिर ट्रैक्टर लेकर पहुंचे ताकि बिजाई के बहाने मौके से निशान मिटा सके।

कब, कहां, घटना, कौन आरोपी:

खारवाली के नानकराम जाट की ओर से छत्तरगढ़ थाने में दी गई रिपोर्ट के मुताबिक जिन्दू खां, करीम खां, मुस्ताक और हासिम ने इस वारदात को अंजाम दिया है। घटना खारवाली गांव के चतरा माइनर की 26 आरडी के पास 10 अगस्त को शाम छह से रात 10 बजे के बीच की है।